Trending Nowशहर एवं राज्य

गरियाबंद में नक्सलियों ने की आगजनी, ट्रैक्टर, चेन माउंटेन जल कर राख, मुंशी भी लापता नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात

गरियाबंद: जिले के पीपलखुटा गांव में सिंचाई विभाग लगभग 4 करो़ड़ की लागत से टैंक निर्माण का काम कर रहा है। इसके लिए एक निजी कंपनी को ठेका दिया गया है। कंपनी अपने कर्मचारियों और मजदूरी के साथ मिलकर इस टैंक निर्माण के काम में लगी हुई है। बुधवार को भी सभी कर्मचारी और मजदूर काम कर रहे थे। तभी शाम करीब 5.30 बजे कुछ हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंचे और उन्होंने डराते धमकाते हुए, वहां खड़ी ट्रैक्टर, एक चेन माउंटेन समेत कुछ अन्य गाड़ियों को आगे के हवाले कर दिया। गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं। आस-पास के लोगों ने बताया कि घटना के बाद से ही यहां काम कर रहा मुंशी चैतन्य वर्मा लापता है। उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल पुलिस की टीम जांच में जुटी है। कंपनी ने आशंका जताई है कि नक्सलियों ने मुंशी का अपहरण कर लिया है। आमतौर पर नक्सली बस्तर इलाके में इस तरह की घटना को अंजाम देते रहे हैं। मगर गरियाबंद में इस तरह से आगजनी कर नक्सलियों ने पुलिस को भी चौकाया है। सिंचाई विभाग के अफसरों ने घटना की पुष्टि कर दी है। मगर पुलिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। नक्सली इस घटना के माध्यम से यह संकेत देना चाह रहे हैं कि प्रशासन और पुलिस भले ही लाख दावे करे, लेकिन गरियाबंद में नक्सली अब भी मौजूद हैं।

Share This: