Home chhattisagrh Naxalite Surrender: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Naxalite Surrender: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

0

Naxalite Surrender: बीजापुर। उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी अंतर्गत एक लाख की इनामी केएएमएस अध्यक्ष एसीएम सहित 14 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. बता दें कि इस साल अब तक 137 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. वहीं विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 306 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी सुदीप सरकार ने बताया, माओवादी संगठन में पारिवारिक सुख से वंचित रहने एवं माओवादियों की जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी एवं भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 14 माओवादियों ने समर्पण किया है. ये सभी नक्सली हत्या, फायरिंग, आगजनी जैसे कई घटनाओं में शामिल थे।

Naxalite Surrender: बात करें छत्तीसगढ़ बीते 6 महीनों के नक्सल उन्मूलन कार्रवाई की तो साय सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया हैं। दिसंबर 2023 से जून 2024 तक छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के 100 एनकाउंटर हुए जिसमें 146 नक्सलियों को मार गिराया गया। इसी तरह पुलिस ने इस अवधि में 633 माओवादियों को गिरफ्तार किया और 531 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इसी कड़ी में पुलिस ने सघन अभियान चलाते हुए 211 माइंस और 179 हथियारों की जब्ती की। इसकी तुलना अगर 2022 और 2023 के आंकड़ों से करें तो महज 23 नक्सलियों को ही ढेर कर पाने में कामयाबी पाई थी। साय सरकार के यह आंकड़े दर्शाते हैं कि नक्सल फ्रंट पर पुलिस और प्रशासन नक्सलवाद को छत्तीसगढ़ से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तरफ प्रतिबद्ध है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version