chhattisagrhTrending Now

Naxalite News: गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान नक्सलियों की कायराना करतूत, मोबाइल टॉवर को किया आग के हवाले

Naxalite News: बीजापुर। देश के गृह मंत्री दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आज वो दंतेवाड़ा पहुंचे हैं और यहां मां दंतेश्वरी का दर्शन किया। लेकिन दूसरी ओर अमित शाह के दौरे के दौरान ही बीजापुर नक्सलियों ने कायराना करतूत की है। मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर थाना के चिन्नाकवाली में नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया है। बता दें कि हाल ही में जवानों ने दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को ​मार गिराया था। इसी बात से बौखलाए नक्सलियों ने अमित शाह के दौरे के दौरान इस कायराना करतूत को अंजाम दिया है।

Naxalite News: बता दें कि मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद अमित शाह शर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और इसके बाद बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे और जवानों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद गृह मंत्री शाह भोजन कर रायपुर लौट जाएंगे। रायपुर में अमित शाह और प्रदेश के नेताओं के बीच अहम बैठक होनी है।

 

Share This: