chhattisagrhTrending Now

Naxalite News: नक्सलियों का कायराना हरकत, रस्सी से गला घोंटकर शिक्षादूत को उतारा मौत के घाट

Naxalite News: सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से अपनी कायराना हरकत दिख दी है। . नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर शिक्षादूत की लाठी-डंडों से पिटाई की. उसके बाद रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.

Naxalite News: नक्सलियों ने शिक्षक दूधी अर्जुन पिता दूधी मंगड़ू निवासी गोंडपल्ली की हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. सुकमा पुलिस के अनुसार, इस हत्या में शामिल नक्सलियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. घटना के संबंध में जगरगुंडा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस घटना की गहन जांच में जुटी हुई है बता दें कि 3 दिन पहले ही नक्सलियों ने बीजापुर जिले के जप्पेमरका गांव के दो ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर फांसी की सजा सुनाते हुए उनकी हत्या कर दी थी.

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: