Home chhattisagrh Naxalite Arrested : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 नक्सली गिरफ्तार

Naxalite Arrested : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 नक्सली गिरफ्तार

0

Naxalite Arrested : सुकमा। सुकमा जिले के जगरगुण्डा क्षेत्र से 4 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी नक्सली थाना चिंतलनार क्षेत्र के बताए जा रहे हैं । वहीं नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर जिला सुकमा की संयुक्त कार्रवाई बताई जा रही है । एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर के आसूचना के आधार पर माओवादियों का पता-तलाश जारी रखते हुए मुखबिर की सूचना पर संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम मिलमपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान जगरगुण्डा के आंगनबाड़ी भवन के पाास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 04 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम पोटाम भीमा, मडक़म राजु, मडक़म सन्ना एवं सुण्डाम भीमा तथा सभी नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताये।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version