NAXALI NEWS : पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, नक्सलियों के भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ कई सामन बरामद

Date:

NAXALI NEWS : नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अबूझमाड़ थाना क्षेत्र के कोहकामेटा इलाके के कसोड़-कुमुराड़ी जंगल में संयुक्त रूप से चलाए जा रहे “माड़ बचाव” अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई की है। अभियान के दौरान माड़ डिवीजन से जुड़े माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई।

NAXALI NEWS : लेकिन नक्सली भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नगद राशि और दैनिक उपयोग के सामान छोड़कर जंगल की आड़ में भाग निकले। इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने ₹6 लाख नगद, 11 लैपटॉप, विस्फोटक पदार्थ और अन्य जरूरी सामग्री बरामद की है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नारायणपुर पुलिस और सभी सुरक्षा बलों को इस साहसिक और सराहनीय अभियान के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान माओवादियों के खिलाफ चल रहे सुरक्षा प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे नक्सली नेटवर्क पर बड़ी चोट पहुंची है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related