NAXALI NEWS: हिड़मा की मौत पर नया विवाद… 23 नवंबर को मनाएंगे प्रतिरोध दिवस, फर्जी मुठभेड़ का लगाया आरोप…

Date:

NAXALI NEWS: जगदलपुर। बस्तर के टॉप नक्सली कमांडर मांडवी हिड़मा की मौत अब नए विवाद में घिर गई है। नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी कर घटना को फर्जी मुठभेड़ बताया है और 23 नवंबर को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाने की घोषणा की है।

नक्सलियों का दावा है कि हिड़मा इलाज के लिए विजयवाड़ा गया था, जहां उसे सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़कर सरेंडर कराने की कोशिश की। संगठन के अनुसार, सरेंडर न होने पर हिड़मा और उसके साथ मौजूद छह अन्य नक्सलियों की हत्या कर दी गई। उन्होंने इसे “संगठन के शीर्ष नेतृत्व को खत्म करने की बड़ी रणनीति” बताया है। प्रेस नोट में पुलिस पर मानवाधिकार उल्लंघन के भी आरोप लगाए गए हैं। साथ ही जनता से प्रतिरोध दिवस में शामिल होने की अपील की गई है।

सुरक्षा एजेंसियों ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद, राजनीतिक और भ्रामक बताया है। हिड़मा के मारे जाने के बाद से बस्तर में सुरक्षा पहले ही हाई अलर्ट पर है। प्रतिरोध दिवस की घोषणा के बाद सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर समेत संवेदनशील जिलों तथा पड़ोसी राज्यों में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि हिड़मा जिस ऑपरेशन में ढेर हुआ, वह पूरी तरह वैधानिक, प्रमाणिक और योजनाबद्ध कार्रवाई थी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...