Trending Nowशहर एवं राज्य

कुदरत का कहरः बकरी चरा रही महिला पर तेज धमाके के साथ गिरी बिजली, मौके पर मौत, 4 बकरियों ने भी तोड़ा दम…

बलरामपुरः जिले में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई. इसके साथ ही चार बकरियों ने भी दम तोड़ दिया. महिला अपने बकरियों को चराने के लिए जंगल में गई हुई थी. इसी दौरान तेज धमाके के साथ बिजली गिर गई. ये पूरा मामला वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कोटराही के बभनी पारा का है.जानकारी के अनुसार कोटराही के बभनी पारा में रहने वाली शांति पोया अपने बकरियों को चराने के लिए जंगल गई हुई थी. दोपहर 2:30 बजे के करीब अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज चमक गरज के साथ मूसलाधार पानी बरसने लगा. महिला ने बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे अपने बकरियों के साथ आ गई.इसी दौरान अचानक कुदरत का कहर टूट पड़ा. तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिर गई. जिसके चपेट में महिला आ गई. शांति पोया सहित चार बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई. इधर, परिजनों को जैसेे ही इस घटना कि सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे. जिसके बाद इसकी सूचना वाड्रफनगर पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. रात होने के चलते पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है.

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: