Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

NATO WARNING INDIA : भारत को नाटो की खुली चेतावनी !

NATO WARNING INDIA : NATO’s open warning to India!

वॉशिंगटन। NATO WARNING INDIA नाटो प्रमुख मार्क रूट ने भारत, चीन और ब्राजील को रूस के साथ व्यापारिक संबंध जारी रखने पर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ये देश रूस से तेल और गैस की खरीद बंद नहीं करते तो उन पर 100 प्रतिशत सेकंडरी आर्थिक प्रतिबंध (Secondary Sanctions) लगाए जा सकते हैं।

रूट ने अमेरिका के सांसदों से मुलाकात के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “अगर आप भारत के प्रधानमंत्री हैं और रूस के साथ व्यापार जारी रखते हैं, तो यह मान कर चलिए कि इसका बड़ा असर आप पर पड़ेगा।”

ब्रिक्स देशों पर सीधा निशाना

NATO WARNING INDIA भारत, चीन और ब्राजील – ये तीनों देश ब्रिक्स (BRICS) समूह का हिस्सा हैं। रूट ने कहा कि इन देशों को अब रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर दबाव बनाना चाहिए कि वह युद्ध रोकने के लिए शांति वार्ता को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा, “प्लीज, पुतिन को कॉल करें और कहें कि अब वक्त है शांति वार्ता का, वरना इसका असर सीधे आपके देश पर होगा।”

ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद आया बयान

NATO WARNING INDIA रूट का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही रूस और उसके साझेदारों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं। साथ ही वाइट हाउस ने नाटो के जरिए यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल जैसे खतरनाक हथियार भेजने की मंजूरी भी दी है।

भारत का रुख क्या है?

NATO WARNING INDIA भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह अपने व्यापारिक फैसले राष्ट्रीय हितों के आधार पर लेता है, और किसी बाहरी दबाव से प्रभावित नहीं होता।

 

 

 

 

 

Share This: