National Youth Festival : नई दिल्ली में इस तारीख को होगा 28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव, छत्तीसगढ़ के 75 युवा होंगे शामिल
National Youth Festival : रायपुर। भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित 28 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा जो की 11 से 12 जनवरी तक होगा। यह महोत्सव भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तहत आयोजित कि जायेगी. इस महोत्सव का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों के युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों जैसे निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता (डिक्लेमेशन) और विकसित भारत युवा नेता संवाद शामिल हैं.
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए प्रत्येक राज्य से प्रतिभागियों का चयन तीन चरणों के माध्यम से किया गया. छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया यूथ फेस्टिवल से 45 और युवा महोत्सव के संयोजन के तहत शीर्ष 30 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए किया गया. इसके अलावा, विकसित भारत युवा नेता संवाद के तहत विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा और संवाद होगा, जिसके लिए पूरे देश से कुल 75 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. युवा महोत्सव के इस संस्करण से, देश के युवा नेतृत्व को प्रोत्साहित करने और उनके विचारों को राष्ट्रीय विकास के मुद्दों पर प्रकट करने का एक मंच मिलेगा.