नई दिल्ली. राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के समर्थन में ईडी कार्यालय जाते हुए राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके साथ जोर जबरदस्ती एवं झूमा झटकी करते हुए उनको बलपूर्वक थाने ले जाया गया.
नेशनल हेराल्ड केस में ED ऑफिस में राहुल गांधी से पूछताछ
राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में ED ऑफिस में तीन अफसर पूछताछ कर रहे हैं। राहुल के साथ पैदल मार्च करके कांग्रेस मुख्यालय से निकले कांग्रेस नेताओं को एक किमी पहले रोक लिया गया तो वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस ने धरना दे रहे कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया है। राहुल से पूछताछ शुरू होने के बाद प्रियंका गांधी ED ऑफिस से लौट गई हैं।