NASHIK TRAIN ACCIDENT : नासिक रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा …

Date:

NASHIK TRAIN ACCIDENT : Tragic accident at Nashik railway station…

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश तीन यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हुई। मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, त्योहारों के मौसम में मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों से बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। इसी बीच नासिक स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में यह हादसा हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

रेलवे सूत्रों के अनुसार, कर्मभूमि एक्सप्रेस नासिक स्टेशन पर निर्धारित रूप से नहीं रुकती, लेकिन ट्रेन की रफ्तार यहां थोड़ी धीमी थी। इसी दौरान तीन यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, तभी वे फिसलकर ट्रेन की चपेट में आ गए।

रेलवे पुलिस और स्टेशन स्टाफ ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन सभी यात्रियों के बिहार जाने की संभावना जताई जा रही है।

त्योहारी सीजन में सुरक्षा पर उठे सवाल

यह हादसा फिर से रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। दीपावली और छठ पर्व के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ है, जिससे यात्री जल्दबाजी में जोखिम उठाने लगते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे व्यस्त स्टेशनों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और यात्रियों के लिए स्पष्ट निर्देश जरूरी हैं।

उधर, देशभर में त्योहारी भीड़ का आलम यह है कि दिल्ली, मुंबई, पटना और लखनऊ जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। नई दिल्ली स्टेशन पर हालात ऐसे हैं कि पैर रखने तक की जगह नहीं बची है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related