Naresh Balyan again arrested: जमानत मिलते ही फिर गिरफ्तार हुए AAP विधायक नरेश बाल्यान, जानिए पूरा मामला
Naresh Balyan again arrested: नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बाल्यान को कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी, लेकिन कुठ देर बाद ही इन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें उन्हें दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 30 नवंबर, 2024 को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था। मामला दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गया। इससे पहले, नरेश बाल्यान को रविवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रंगदारी के एक मामले में बाल्यान को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने उनसे शनिवार को आरके पुरम के दफ्तर में कई घंटे की पूछताछ की थी। दरअसल, गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई हुई।