Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

GLOBAL LEADER APPROVAL RATING : ग्लोबल लीडर्स की अप्रूवल रेटिंग में मोदी नंबर-1 ….

GLOBAL LEADER APPROVAL RATING : Modi is number 1 in the approval rating of global leaders….

नई दिल्ली। ताजा Morning Consult Global Leader Approval Rating Tracker (4–10 जुलाई 2025) के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75% अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं।

इस सूची में दूसरे स्थान पर साउथ कोरिया के ली जे-म्यंग (59%), तीसरे पर अर्जेंटीना के जेवियर मिली (57%), चौथे पर कनाडा के मार्क कार्नी (56%), और पांचवें पर ऑस्ट्रेलिया के एंथनी अल्बनीज (54%) हैं।

अन्य प्रमुख नेता –

मैक्सिको की क्लाउडिया शेनबाम – 53%

स्विट्जरलैंड की करिन केलर सटर – 48%

अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप – 44%

मोदी का 75% का स्कोर उनके वैश्विक नेतृत्व, नीतिगत फैसलों और जनसमर्थन को दर्शाता है। लगातार कई वर्षों से मोदी इस रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं।

 

 

Share This: