NARENDRA MODI JACKET : सदन में विशेष नीली जैकेट में दिखे पीएम, यह बहुत खास, विपक्ष ने किया कटाक्ष

NARENDRA MODI JACKET: PM seen in a special blue jacket in the House, it is very special, the opposition took sarcasm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. दोपहर लगभग 3 बजे से पीएम का संबोधन शुरू होने की उम्मीद है. इस खास अवसर पर संसद में प्रधानमंत्री आज एक विशेष नीली जैकेट में दिखे. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री की यह जैकेट कपड़े से नहीं, बल्कि प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर बनाई गई है. प्रधानमंत्री की यह जैकेट सदन में लोगों का ध्यान आकर्षित करती दिखी.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री को यह खास जैकेट सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा भेंट की गई. जैकेट को पीईटी बोतलों को रिसाइकिल कर बनाया गया है. इंडिया एनर्जी वीक का उद्देश्य ऊर्जा संक्रमण महाशक्ति के रूप में भारत की बढ़ती शक्ति को प्रदर्शित करना था. इंडिया ऑयल के कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के लिए स्थायी वस्त्र बनाने के लिए 10 करोड़ से अधिक पीईटी बोतलों का रिसाइकिल किया जाएगा.
ऐसे बनी यह जैकेट –
प्रधानमंत्री के इस जैकेट को तमिलनाडु के करूर की कंपनी श्रीरेंगा पॉलिमर्स द्वारा तैयार किया गया है. कंपनी ने इंडियन ऑयल को PET बॉटल से बने 9 अलग-अलग रंग के कपड़े भेजे थे, जिसमें से प्रधानमंत्री के लिए यह कलर चुना गया. इसके बाद इसे गुजरात में प्रधानमंत्री के टेलर के पास भेजा गया, जिन्होंने इस जैकेट को तैयार किया.
बताया गया है कि इस तरह के जैकेट को तैयार करने में करीब 15 बोतलों की आवश्यकता होती है, जबकि फुल ड्रेस बनाने में लगभग 28 बोतल लग जाती हैं.
बजट में ग्रीन हाइड्रोजन पर दिया गया है जोर –
दरअसल, हाल ही में सरकार ने 19,700 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन शुरू किया. यह अर्थव्यवस्था को कम कार्बन तीव्रता में बदलने की सुविधा प्रदान करेगा. इससे जीवाश्म ईंधन के आयात पर निर्भरता कम होगी और देश को इस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और बाजार का नेतृत्व प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
1 फरवरी को देश के बजट में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऊर्जा परिवर्तन और अन्य उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की सात प्राथमिकताओं में हरित विकास को सूचीबद्ध किया. उन्होंने हरितविकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता भी जाहिर की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी कई बार हरित विकास को लेकर नीतियां बनाने पर जोर दे चुके हैं.