Home Trending Now नारायण चंदेल ने कांग्रेस पार्टी को दी सलाह, मर्यादा में रहकर करनी...

नारायण चंदेल ने कांग्रेस पार्टी को दी सलाह, मर्यादा में रहकर करनी चाहिए कोई भी बात

0

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस पार्टी को सलाह दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को स्तरहीन बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. मर्यादा में रहकर कोई भी बात रखनी चाहिए. भगवान से दुआ करता हूं कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को सद्बुद्धि दें. अति का अंत होता है. भगवान राम को रैंबो कहे जाने पर भी चंदेल ने जमकर हमला बोला. वहीं मुख्यमंत्री बघेल द्वारा भगवान राम को रैंबो कहे जाने पर कहा कि राम हम सबके हैं. भगवान राम हमारे जीवन के सार हैं और जीवन के आधार हैं. जहां राम लला पैदा हुए कांग्रेस की सरकार ने वहां राम मंदिर क्यों नहीं बनवाया?. पांच से लेकर प्रधानमंत्री तक कांग्रेस में थे, किसने रोका था? उनके नेताओं ने आज ही क्यों राम मंदिर की प्रक्रिया शुरू हुई है. इससे पहले कभी राम मंदिर की चर्चा नहीं करते थे, विरोध करते थे.

वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भाजपा द्वारा चलाए गए बूथ सशक्तिकरण अभियान पर कहा कि बीजेपी में कार्यविस्तर योजना चल रही थी. भाजपा एक पखवाड़े तक– गांव, बूथ, और शक्ति केंद्रों में गई. पार्टी की प्रक्रिया है कि सतत प्रवास, संपर्क और संवाद. बूथ सशक्तिकरण अभियान के बाद अब हम बूथों की समीक्षा कर रहे हैं. हमारे प्रदेश के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय नेता विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं. बीजेपी एक कैडर बेस्ड पार्टी है. हम पूरे पांच साल काम करते हैं. बीजेपी सतत रूप से चलने वाले लोग हैं. बूथ सशक्तिकरण उसी की एक सामान्य प्रक्रिया है. हर बूथ पर हमारी यूनिट है. लोगों का चुनाव के दौरान मूड कैसा है? हमारे पदाधिकारी कितना प्रवास करते है?. सभी चीजों की सामान्य जानकारी है इसे लेकर आते हैं. वोट परसेंट कैसे बढ़ सकता है इसपर ध्यान देते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version