सुलभ शौचालय के सामने मुर्गा मटन दुकान हटाने नपा ने दिया नोटिस 

Date:

संजय महिलांग नवागढ़/बेमेतरा जिले का एक प्रमुख व्यवसायिक केंद बिंदु नवागढ़ है यहां विधान सभा क्षेत्र के 300 गावों के लोगों का आना जाना लगा रहता है, दूसरे प्रदेशों के लोगों का भी बस के माध्यम से आते जाते हैं।

नगर पंचायत नवागढ़ प्रदेश का एक बड़ा बस स्टेशन है नगर पंचायत द्वारा संचालित सार्वजनिक सुलभ शौचालय है। सुलभ शौचालय के सामने अव्यवस्थित रूप से मुर्गा मटन दुकान लगाया जाता है। इसलिए सुलभ शौचालय जाने के लिए रास्ता नहीं है । मटन दुकान में आने जाने वाले ग्राहकों के कारण से हजारों लोगों का भीड़ रोड को जाम कर देती हैं।

बदबू से हो रही परेशानी

एक ओर मांस मटन के अवशेष सड़ने से रोड पर चलने वाले लोगों और हॉस्पिटल परिसर में बदबू जाती है जिसके कारण से मरीजों और राहगीरों का चलना मुश्किल होता है।

अतिक्रमण कारियो के हौसले बुलंद

नगर पंचायत अधिकारी के बार बार नोटिस जारी करने के बाद भी आज तक एक भी मुर्गा मटन दुकान रास्ता से हटा नही है। इससे साफ हो जाता है कि उक्त दुकान संचालकों को कानून का उल्लघंन का तनिक भी इल्म नहीं है। इसलिए हजारों लोगों के दैनिक उपयोग आने वाले सुलभ शौचालय का रास्ता बंद हो गया है।

इनका कहना है

नगर पंचायत द्वारा मांस मटन दुकान हटाने नोटिस जारी किया गया है।
मिलन सोनकर
प्रभारी राज्य विभाग नपा नवागढ़

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related