CG NEWS : ननकी राम कंवर ने जयसिंह अग्रवाल के फेसबुक पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी …

CG NEWS : Nanki Ram Kanwar broke his silence on Jaisingh Aggarwal’s Facebook post…
कोरबा। राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात को लेकर फैली राजनीतिक गर्माहट के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने रखी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कहीं भी उनका कोई अपमान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आधी-अधूरी बातों को तोड़-मरोड़ कर विवाद खड़ा किया गया है।
राज्यपाल से हुई थी सम्मानजनक भेंट
कंवर ने बताया कि वे जब राज्यपाल से मिलने एनटीपीसी गेस्ट हाउस, कावेरी विहार पहुंचे, तो राज्यपाल ने तुरंत उन्हें कक्ष में बुलाकर सम्मानपूर्वक बैठने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस फोटो को लेकर विवाद खड़ा किया गया, वह उस समय खींची गई जब वे अपना शिकायत पत्र राज्यपाल को देने के लिए उठे थे।
कंवर बोले – राज्यपाल से कोई शिकायत नहीं
पूर्व गृहमंत्री ने साफ किया, “राज्यपाल ने पूरे सम्मान के साथ मेरी बात सुनी और कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने मेरे सम्मान में कोई कमी नहीं की। फोटो का मकसद क्या था, ये मैं नहीं जानता, लेकिन मुद्दा बेवजह बढ़ाया गया है।” उन्होंने राज्यपाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने कोरबा दौरे में समय निकालकर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।
जयसिंह अग्रवाल के फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल
पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 14 जुलाई को एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता का अपमान बहुत ही कष्टप्रद है।” फोटो में ननकी राम कंवर खड़े नजर आ रहे थे, जबकि राज्यपाल और कलेक्टर अजीत वसंत बैठे हुए दिखे।
कलेक्टर ने भेजा नोटिस, पोस्ट हटाने का निर्देश
इस पोस्ट को “दुर्भावनापूर्ण” मानते हुए कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी कर दिया है। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि यह पोस्ट तत्काल डिलीट की जाए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।