Trending Nowशहर एवं राज्य

NANCY TYAGI CANNES DRESS CONTROVERSY : नैंसी त्यागी की ड्रेस को लेकर विवाद, नेहा भसीन और फैशन स्टोर ने उठाए सवाल

NANCY TYAGI CANNES DRESS CONTROVERSY : Controversy over Nancy Tyagi’s dress, Neha Bhasin and fashion store raised questions

नई दिल्ली/कान्स। NANCY TYAGI CANNES DRESS CONTROVERSY कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने फैशन सेंस और आत्मनिर्भरता से एक बार फिर देश का नाम रोशन करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी इस बार विवादों में घिर गई हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली नैंसी अपनी ड्रेसेस खुद डिजाइन और तैयार करने के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार उनके एक आउटफिट को लेकर प्लैगरिज़्म का आरोप लग गया है।

क्या है पूरा मामला?

NANCY TYAGI CANNES DRESS CONTROVERSY नैंसी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन सिल्वर-बेज क्रिस्टल पर्ल कॉर्सेट मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने ड्रामेटिक लॉन्ग ट्रेल के साथ रेड कारपेट पर फ्लॉन्ट किया। सोशल मीडिया पर इस ड्रेस की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, “यह कलर मेरी मम्मी का फेवरेट है। इसलिए इस बार फैसला किया कि इसी कलर में ड्रेस डिजाइन करूं। इसे बनाने में पूरा 1 महीना लगा।”

लेकिन इसी ड्रेस को लेकर सवाल उठने लगे जब सिंगर नेहा भसीन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया कि यह वही ड्रेस है, जिसे उन्होंने दिसंबर 2024 में अपने एक कॉन्सर्ट में पहना था।

नेहा भसीन ने क्या कहा?

नेहा ने इंस्टाग्राम पर नैंसी की और अपनी ड्रेस की तुलना करते हुए लिखा – “सेम सेम।” उन्होंने बताया कि यह ड्रेस उन्होंने मुंबई के एक फैशन स्टोर ‘द सोर्स बॉम्बे’ से ली थी और यह वहीं का डिज़ाइन है।

फैशन स्टोर की पुष्टि

NANCY TYAGI CANNES DRESS CONTROVERSY ‘द सोर्स बॉम्बे’ की फाउंडर और स्टाइलिस्ट सुरभि गुप्ता ने मीडिया को बताया कि, “नैंसी ने यह ड्रेस हमारे स्टोर से ₹25,000 में खरीदी थी। उन्होंने दावा किया कि यह ड्रेस उन्होंने खुद सिली है, लेकिन वह ड्रेस हमने डिजाइन की थी।”

सुरभि ने कहा कि उनके स्टोर का किसी के साथ बार्टर या कोलैबोरेशन का कोई एग्रीमेंट नहीं है और यह ड्रेस पूरी तरह से उनके डिजाइन स्टोर का था।

नैंसी की चुप्पी

फिलहाल नैंसी त्यागी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं—कुछ उनके समर्थन में खड़े हैं, तो कुछ ने फैशन की क्रेडिट को लेकर सवाल उठाए हैं।

कौन हैं नैंसी त्यागी?

NANCY TYAGI CANNES DRESS CONTROVERSY यूपी के बागपत से आने वाली नैंसी त्यागी एक सेल्फ मेड फैशन इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने बिना किसी डिजाइनिंग कोर्स के सोशल मीडिया पर अपने हैंडमेड ड्रेसेस से प्रसिद्धि हासिल की और पिछले साल पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंचीं थी। इस साल यह उनका दूसरा अपीयरेंस था।

 

 

Share This: