जल्द होगा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम का ऐलान, कांग्रेस पार्टी के कई नेता दिल्ली रवाना
रायपुर । दिन पहले मोइली कमेटी की रिपोर्ट खरगे को सुपुर्दगी के बाद छत्तीसगढ़ पीसीसी में हलचल बढ़ गई है। सुबह से कांग्रेस. नेताओं की दिल्ली रवानगी शुरू हो गई है। सबसे पहले बघेल के करीबी और टीएस विरोधी पूर्व मंत्री अमरजीत भगत दिल्ली रवाना हो गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में शामिल रहे हैं। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी आज शाम दिल्ली जा रहे हैं। शाम तक कुछ और नेता रवाना हो सकते हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नगरीय निकाय चुनाव तक अभी बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन खाली पदों पर नियुक्तियों के लिए मंजूरी मिल गई है, जल्द नियुक्तियां की जाएंगी। बताया जा रहा है कि करीब 50 प्रदेश सचिवों की कुर्सी खतरे में है। वर्तमान में 140 प्रदेश सचिव हैं, जो हटाने के बाद सिर्फ 90 ही बचेंगे। कांग्रेस अभी निकाय चुनाव पर फोकस कर रही है। पार्टी में बदलाव के बजाए कई संगठनात्मक और राजनीतिक टास्क को पूरा करने पर जोर है। विधानसभा और लोकसभा में अच्छे रिजल्ट नहीं आने पर छत्तीसगढ़ की सीधे दिल्ली से निगरानी हो रही है।