
रायपुर। सूबे से दो लोगों का राज्यसभा में जाना तय है और विधायकों की संख्या बल के आधार पर दोनों कांग्रेस से ही रहेंगे। पीसीसी अध्यक्ष कई नाम लेकर दिल्ली गए थे और रविवार को लौट भी आए हैं। उधर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बस्तर क्षेत्र का प्रवास पूरा कर दोपहर बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी रायपुर लौट रहे हैं और आज का पूरा दिन आरक्षित हैं मतलब नाम शाम-रात तक घोषित हो जायेगा। नामों पर चर्चा तो कई दिनों से चल रही है और दावेदारों की संख्या भी कम नहीं हैं।
कांग्रेस सूत्रों की माने तो एक राष्ट्रीय और एक प्रादेशिक नेता का नाम तय होना है। पहला नाम तो प्रियंका गांधी का है,राजीव शुक्ला,सुरेजवाला,आनंद शर्मा व पुनिया का नाम भी आ रहा है। वहीं प्रदेश की बात करें तो गिरीश देवांगन,रामगोपाल अग्रवाल,धनेन्द्र साहू,विनोद वर्मा,राजेश तिवारी,डा.किरणमयी नायक,डा.राकेश गुप्ता,पी आर खूंटे,पद्मा मनहर के साथ दो चार और भी नाम हैं। पर अंतिम मुहर तो मुख्यमंत्री को ही लगाना है,वे लगातार दिल्ली से संपर्क भी बनाये हुए हैं। आलाकमान से चर्चा के पश्चात पीसीसी अध्यक्ष मरकाम भी रायपुर लौट गए हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के दो राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा व रामविचार नेताम का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है।