ARUN SAO WORKSHOP RAIPUR : रायपुर में ‘नगर सुराज संगम’ कार्यशाला, उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से संवाद

ARUN SAO WORKSHOP RAIPUR : ‘Nagar Suraj Sangam’ workshop in Raipur, Deputy Chief Minister Arun Sao will interact with newly elected public representatives
रायपुर। ARUN SAO WORKSHOP RAIPUR छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ 5 और 6 मई को राजधानी रायपुर के होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला “नगर सुराज संगम” में मंथन करेंगे। इस अवसर पर प्रदेशभर के महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
ARUN SAO WORKSHOP RAIPUR कार्यशाला का उद्घाटन 5 मई को सुबह 11 बजे उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 6 मई को समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
हर नगरीय निकाय की कार्ययोजना पर चर्चा –
उप मुख्यमंत्री साव प्रत्येक निकाय के साथ आगामी पांच वर्षों की कार्ययोजना पर संवाद करेंगे। वे नगरीय प्रशासन विभाग और राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) की योजनाओं, प्रावधानों और कार्यों की जानकारी भी जनप्रतिनिधियों को देंगे।
ARUN SAO WORKSHOP RAIPUR कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शहरी शासन और विकास की नीतियों से अवगत कराना है, ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।
‘मार्गदर्शिका बुकलेट’ का होगा विमोचन –
उप मुख्यमंत्री साव इस अवसर पर विभागीय मार्गदर्शिका बुकलेट का भी विमोचन करेंगे, जिसमें नगरीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी होगी।
साव ने पाती लिखकर दिया आमंत्रण –
ARUN SAO WORKSHOP RAIPUR अरुण साव ने सभी महापौरों, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर आमंत्रित किया है। अपनी पाती में उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,
“जनता ने हमारी सुशासन की नीति पर विश्वास जताया है। यह कार्यशाला हमारे संकल्पों की दिशा में एक ठोस कदम है।”
ARUN SAO WORKSHOP RAIPUR उन्होंने यह भी लिखा कि, “आप अपने शहर के प्रथम नागरिक हैं, जिससे आपका दायित्व और भी बढ़ गया है। हमें मिलकर शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण बनाना है।”
कार्यशाला का उद्देश्य –
नगरीय विकास योजनाओं की जानकारी
आगामी 5 वर्षों की कार्ययोजना पर चर्चा
जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकारों, दायित्वों और योजनाओं के कार्यान्वयन संबंधी प्रशिक्षण
जनता के विश्वास को मजबूत बनाए रखने के उपायों पर चर्चा