MYSTERIOUS DISEASE: Mysterious disease wreaks havoc in the village, 17 people died, investigation continues
राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बड़हाल गांव में एक रहस्यमय बीमारी ने 17 लोगों की जान ले ली, जिसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं। यह बीमारी पिछले डेढ़ महीने से गांव में फैली हुई है, लेकिन इसके कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
बीमारी के लक्षणों में बुखार, गले में दर्द, उल्टी और डायरिया शामिल हैं। इसके बाद मरीज अचानक बेहोश हो जाते हैं। स्थानीय प्रशासन ने बड़हाल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और प्रभावित परिवारों के घर सील कर दिए गए हैं।
जांच में न्यूरोटॉक्सिन्स की आशंका
राजौरी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का मानना है कि बीमारी की वजह खाने या पानी में मौजूद न्यूरोटॉक्सिन्स हो सकते हैं। प्रभावित इलाके में झरने के पानी के नमूने लिए गए हैं, जिनमें कीटनाशक के संकेत मिले हैं।
विशेषज्ञ टीम जांच में जुटी
केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस बीमारी की पड़ताल के लिए विशेषज्ञों की टीमें बनाई हैं। इन टीमों में स्वास्थ्य, रसायन, कृषि और जल संसाधन मंत्रालय के विशेषज्ञ शामिल हैं।
डर के साए में ग्रामीण
गांव में महामारी जैसा खौफ है। लोग एक-दूसरे से मिलने-जुलने से डर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से केवल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए भोजन और पानी का उपयोग करने को कहा है।
हालांकि, डॉक्टरों ने महामारी की आशंका से इनकार किया है और यह स्पष्ट किया है कि बीमारी संक्रामक नहीं है। इस रहस्यमय बीमारी के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन 10 मरीजों का इलाज जारी है।
प्रभावित परिवारों की हालत गंभीर
बीमारी से अपने परिवार को खो चुके मोहम्मद रफीक़ जैसे लोग डर और सदमे में हैं। वहीं, जांच के नतीजों के लिए पूरे गांव की निगाहें स्वास्थ्य अधिकारियों पर टिकी हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मामले की जांच में तेजी लाने और सभी संभावित कारणों को खंगालने के निर्देश दिए हैं।
