MYANMAR DRONE STRIKE : Drone strike in Myanmar, 26 militants including two top leaders of anti-India organization killed
नई दिल्ली। म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में हुई बड़ी ड्रोन स्ट्राइक में भारत विरोधी उग्रवादी संगठन के दो शीर्ष नेताओं समेत 26 उग्रवादी मारे गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला उग्रवादियों के ठिकाने पर किया गया जहां वे भारत विरोधी गतिविधियों की योजना बना रहे थे। मारे गए नेताओं पर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में आतंकी हमलों की साजिश का आरोप था। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस कार्रवाई से सीमा पार सक्रिय उग्रवादी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं।