Trending Nowदेश दुनिया

Muslims Need Not Fear: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिया मुस्लिमों को भरोसा, हिंदुओं के बारे में कही ये बड़ी बात

मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि मुसलमानों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदू किसी से दुश्मनी नहीं रखता और उससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। पुणे की एक सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि हमें मुस्लिम वर्चस्व की नहीं, भारत के वर्चस्व की सोच रखनी होगी और हर एक को साथ मिलकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के नेतृत्व को कट्टरपंथियों की बातों का विरोध करना चाहिए और उनके खिलाफ डटकर खड़े होने की जरूरत  है। भागवत ने कहा कि परीक्षा लंबी और कड़ी है, लेकिन जितनी जल्दी इस काम को करेंगे, उतना ही समाज का भला होगा। संघ प्रमुख ने कहा कि भारत के हिंदू और मुसलमानों के पूर्वज एक हैं। इस्लाम तो आक्रमण करने वालों के साथ आया। उन्होंने कहा कि हमारी एकता, मातृभूमिक और गौरवशाली परंपरा है।

Modi Muslim

भागवत ने हिंदू शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि ये शब्द मातृभूमि, पूर्वज और भारतीय संस्कृति को दिखाता है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से हम हर भारतीय को हिंदू मानते हैं। यहां दूसरे के मत का कतई अनादर नहीं होगा। भागत ने कहा कि देश महाशक्ति बनेगा, लेकिन वह किसी को डराएगा नहीं। संघ प्रमुख ने कहा कि हिंदू तो हमेशा सभी की तरक्की के बारे में सोचता है। जो इस सोच को मानता है, वही हिंदू है।

Share This: