Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

MUSKAN RASTOGI PREGNANT : सौरभ हत्याकांड की आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी निकली गर्भवती, मेडिकल जांच में हुआ खुलासा

MUSKAN RASTOGI PREGNANT : Saurabh murder case accused wife Muskan Rastogi turns out to be pregnant, revealed in medical examination

मेरठ (उत्तर प्रदेश)। MUSKAN RASTOGI PREGNANT मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में जेल में बंद मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। जेल प्रशासन ने पुष्टि की है कि मुस्कान चार से छह सप्ताह की गर्भवती है। यह जानकारी शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में कराए गए अल्ट्रासाउंड के बाद सामने आई।

मेडिकल जांच में हुई गर्भावस्था की पुष्टि

MUSKAN RASTOGI PREGNANT वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान की प्रारंभिक चिकित्सीय जांच में गर्भावस्था के संकेत मिले थे। इसके बाद उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग में भेजा गया, जहां अल्ट्रासाउंड से गर्भावस्था की पुष्टि हुई।

MUSKAN RASTOGI PREGNANT उन्होंने बताया कि अब मुस्कान को जेल मैनुअल के मुताबिक गर्भवती बंदियों की श्रेणी में विशेष चिकित्सा और देखभाल दी जाएगी। शुक्रवार को मुस्कान को लगभग 11:45 बजे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और 1:30 बजे वापस जेल लाया गया। इस दौरान फार्मासिस्ट और पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहा।

गर्भवती होने की खबर के बाद कई सवाल

मुस्कान के गर्भवती होने की पुष्टि के बाद कई सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि वह 19 मार्च से न्यायिक हिरासत में है। जेल सूत्रों के अनुसार अब तक उससे मिलने कोई परिजन भी नहीं पहुंचे हैं।

क्या है सौरभ हत्याकांड?

MUSKAN RASTOGI PREGNANT तीन मार्च को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव के चार टुकड़े कर एक ड्रम में सीमेंट डालकर छिपा दिए गए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश भाग गए थे।

MUSKAN RASTOGI PREGNANT बाद में मुस्कान ने खुद इस जघन्य अपराध की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज हुआ और मुस्कान व साहिल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

 

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: