chhattisagrhTrending Now

शिवरीनारायण मेले में युवक की हत्या : पुलिस ने 24 घंटे सुलझाई गुत्थी, 9 नाबालिग समेत 12 आरोपी को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा. शिवरीनारायण मेले में युवक की हत्या मामला में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 नाबालिग समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं घटना के बाद से एसपी ने शिवरीनारायण मेले की सुरक्षा बढ़ाने और नदी किनारे प्रकाश व्यवस्था बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं.

पुलिस ने बताया कि मृतक के पीठ और सीने पर चाकू से हमले के कई निशान मिले हैं. 16 घंटे के भीतर हत्या की वारदात में शामिल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 9 नाबालिग शामिल है. डाक्टर ने पोस्ट मार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, शिवरीनारायण मेले की शुरुआत बुधवार को हुई. मेले में घूमने बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव से कुछ युवक आए थे, जहां मेला की भीड़ में अन्य युवकों से टकराने को लेकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दर्जन भर से अधिक लड़कों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: