Trending Nowदेश दुनिया

मुंशी की हत्या, वन विभाग पदस्थ था मृतक

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले में नक्सलियों (Naxalites) ने पुलिस मुखबिरी (Police Informer) के आरोप में मंगलवार शाम वन विभाग (Forest Department) के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा (SP Ajay Linda) ने बताया कि घटनास्थल पर नक्सलियों ने जेसीबी मशीन पर भी डीजल छिड़कर आग लगा दी. पुलिस मुखबीर करार देते हुए नक्सलियों द्वारा एक हफ्ते में दूसरी हत्या है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों ने मृतक के शव के पास अपना पर्चा छोड़ा है जिसमें पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या करने की बात कही गयी है. लिंडा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है लेकिन अभी जांच जारी है. मृतक की पहचान वन विभाग में मुंशी के पद पर कार्यरत 25 वर्षीय बोयराम लुगुन के रूप में हुई है. Also Read – जब बीजेपी MLA और केंद्रीय मंत्री के बेटे नीतेश राणे ने सीएम के बेटे आदित्‍य ठाकरे को देखकर निकाली म्‍याऊं’ की आवाज…देखें वीडियो उल्लेखनीय है कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में यह दूसरी हत्या की है. अभी 21 दिसम्बर की रात नक्सलियों ने पुलिस मुखबीर करार देते हुए चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा पंचायत स्थित गितिलपी गांव के प्रेम सुरीन नामक एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी. बताया गया कि युवक को पहले घर से अगवा किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई.यह घटना बीते मंगलवार की रात करीब 10 बजे की है. जहां देवेन्द्र सुरीन के 28 वर्षीय पुत्र प्रेम सिंह सुरीन की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने प्रेम सुरीन को उसके घर से उठा कर 200 मीटर दूर गोईलकेरा – चाईबासा मुख्य मार्ग पर ले गए. वहां गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं हाल ही में लोहरदगा जिले की सदर थाना पुलिस ने विस्फोटक को साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जिसमे 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार यह विस्फोटक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पास पहुंचाई जाने वाली थी. मामले में पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: