Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर के निजी बैंक में कार्यरत युवती की ओड़ीसा में हत्या,आरोपी युवक की तलाश

रायपुर। हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोरबा की युवती रायपुर के एक निजी बैंक में काम करती थी और ओड़ीसा के एक कारोबारी युवक से उसकी दोस्ती थी। उसी युवक ने युवती को ओडीसा ले जाकर हत्या कर दी पुलिस आरोपी युवक को तलाश रही है। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक युवक ने युवती की पहले ओडिशा में हत्या की इसके बाद पहचान छिपाने लाश को जंगल में जला दिया। ओडिशा के बलांगीर जिले के तुरईकेला के जंगलों में युवती का अधजला शव मिला है। आरोपित घटना के बाद से फरार है। ओडिशा और छत्तीसगढ़ की पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा निवासी 26 साल की तनु कुर्रे एक्सिस बैंक की मोवा ब्रांच में नौकरी कर रही थी, जहां उसकी मुलाकात ओडिशा बलांगीर के कारोबारी सचिन अग्रवाल से हुई। कारोबारी सचिन से उसकी मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। तीन साल तक दोनों के बीच बहुत ही मधुर संबंध रहे।सचिन बलांगीर से कारोबार के सिलसिले में रायपुर आता था और उसके रिश्तेदारों का घर एक सोसाइटी में था, जहां सचिन आकर रूकता और मृतका से मुलाकात करता था। लेकिन 21 नवबंर 2022 को तनु बैंक से घर नहीं पहुंची और मोबाइल नहीं उठाने से परेशान उसके परिजन कोरबा से रायपुर पहुंचे। लेकिन तनु कुर्रे अपने शंकर नगर में पीजी में नहीं मिली तो परिजनों ने आसपास पतासाजी की तो पता चला कि तनु घर ही नहीं पहुंची है।

इससे परिजन परेशान होकर मोवा थाने पहुंचे और अपनी बेटी के गायब होने की सूचना दी जिसे पुलिस ने 22 नवबंर को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्जकर तलाश शुरू की। इतना ही नहीं आरोपित सचिन ने युवती के गुमशुदगी के दौरान लगातार युवती के परिजनों से संपर्क में रहा और यहां तनु के परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि तनु सुरक्षित है। आरोपित वाट्सऐप और मैसेज के जरिये युवती के परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि हम जल्द शादी कर लौटेगे।
इसी बीच ओडिशा के बलांगीर जिले के तुरईकेला इलाके के जंगल में एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली जिसकी तलाश में ओडिशा पुलिस ने छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्यों से गुमशुदा इंसानों की जानकारी मांगी तो युवती की पहचान 30 नवबंर 2022 को उसके परिजनों ने तनु कुर्रे के रूप की जिसके बाद मृतका के परिजन ओडिशा रवाना हो गये। इस मामले की जांच के लिए रायपुर पुलिस की एक टीम मृतका के परिजनों के साथ ओडिशा के बलांगीर के लिए रवाना हुई है। फिलहाल छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस मृतका के दोस्त सचिन अग्रवाल की तलाश में जुटी है।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: