Municipality Elections: चुनाव से ठीक दो दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रत्याशी ने थामा भाजपा का दामन

Municipality Elections: कोंडागांव। नगर पालिका चुनाव से ठीक दो दिन पहले कोंडागांव जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. आड़का छेपड़ा वार्ड से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी पूर्णिमा पोयाम ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. उनके इस फैसले से कांग्रेस पार्टी को करारा झटका लगा है.
Municipality Elections: पूर्णिमा पोयाम ने आज कोंडागांव पालिका चुनाव प्रभारी शुभाऊ कश्यप और विधायक लता उसेंडी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस से वह चुनाव प्रत्याशी नहीं होना चाहती थी, मगर जबरन फॉर्म भरवा दिया गया और उसके बाद उनकी कोई पूछपरख नहीं हुई. न ही प्रचार में उनके साथ पार्टी का कोई नेता खड़ा हुआ. इसी कारण आज उन्होंने पार्टी बदलने का फैसला किया.
Municipality Elections: पूर्णिमा पोयाम ने बताया कि वह पहले से भारतीय जनता पार्टी के यतेंद्र छोटू सलाम के साथ पार्टी का काम करती रही हैं. उन्हें कांग्रेस से केवल टिकट दिया गया, लेकिन प्रचार-प्रसार में किसी भी तरह का सहयोग नहीं मिला, इसलिए उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर लिया है.