MUNGELI POLICE OPERATION : ‘ऑपरेशन बाज’ की बड़ी कामयाबी, ब्राउन शुगर और अफीम के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, लाखों जब्ती

MUNGELI POLICE OPERATION : Big success of ‘Operation Baaz’, 4 smugglers arrested with brown sugar and opium, lakhs seized
मुंगेली, 23 मई 2025। MUNGELI POLICE OPERATION छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जरहागांव थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर और अफीम की तस्करी कर रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने इनसे लाखों रुपये की नशीली सामग्री, मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त की है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
MUNGELI POLICE OPERATION यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन और बिलासपुर रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में की गई। 23 मई को जरहागांव थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम छतौना के पास घेराबंदी कर बिलासपुर से मुंगेली की ओर आ रही दो मोटरसाइकिलों को रोका। इन पर चार युवक सवार थे जो नशीली सामग्री लेकर आ रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी
अभिषेक देवांगन (20 वर्ष), बशीर खान वार्ड, मुंगेली
मयंक साहू (19 वर्ष), बशीर खान वार्ड, मुंगेली
राजकुमार देवांगन (24 वर्ष), विनोबानगर, मुंगेली
साहिल ठाकुर (21 वर्ष), शक्ति माई मंदिर चौक, मुंगेली
जब्त सामग्री का विवरण
ब्राउन शुगर – 51.87 ग्राम (कीमत ₹77,805)
अफीम – 26.42 ग्राम (कीमत ₹26,420)
मोबाइल फोन – 03 नग (कीमत ₹1,04,000)
मोटरसाइकिल – 02 नग (कीमत ₹1,40,000)
कुल जब्ती मूल्य – ₹3,63,225
MUNGELI POLICE OPERATION चारों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना जरहागांव में NDPS एक्ट की धाराओं 21, 22, 18 के तहत अपराध क्रमांक 61/25 दर्ज किया गया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस की अपील – नशे के खिलाफ साथ दें
MUNGELI POLICE OPERATION एसपी भोजराम पटेल ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को नशीली वस्तुओं की तस्करी या बिक्री की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।