मुंबई क्रूज ड्रग्स केस : किरण गोसावी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करेगी पुणे पुलिस

Date:

मुंबई : कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस मामले में किरण गोसावी (Kiran Gosavi) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta Pune Police Commissioner) ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने किरण गोसावी को ड्रग्स-ऑन-क्रूज (drugs on cruise case) मामले में गिरफ्तार किया है.

बता दें कि एनसीबी ने मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai cruise drugs case) में किरण गोसावी को मुख्य गवाह बनाया है. हालांकि, गोसावी पर पुणे के एक मामले में फरार होने का आरोप भी लगा था.

किरण गोसावी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था. पुलिस ने बताया कि गोसावी को आज दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गिरफ्तारी के लिए कई टीम बनाई गई. अलग-अलग जगहों पर तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि पुणे के एक लॉज से गोसावी को गुरुवार तड़के करीब तीन बजे हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि गोसावी को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है.

उन्होंने बताया कि गोसावी ने सरेंडर नहीं किया, पुणे पुलिस ने उसे पकड़ा है. कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने बताया कि गोसावी धोखाधड़ी केस में फरार था.

पुणे पुलिस कमिश्नर ने ताया कि गोसावी खुद को स्टॉप क्राइम ऑर्गनाइजेशन नाम के एनजीओ का सदस्य बताता है. गोसावी खुद को सिप्का नाम की जासूसी एजेंसी का भी सदस्य बताता है. उन्होंने बताया कि गोसावी आयात-निर्यात से जुड़े काम करने का भी दावा करता है. तमाम जानकारियों की जांच की जा रही है.

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस : किरण गोसावी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करेगी पुणे पुलिस

पुणे पुलिस ने गोसावी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. गोसावी के नहीं मिलने के कारण पुणे पुलिस ने उसे फरार घोषित कर दिया था.

ऐसी रिपोर्ट है कि किरण गोसावी केपीजी ड्रीम्स रिक्रूटमेंट कंपनी के मालिक हैं, हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. यह कंपनी देश-विदेश में नौकरी की पेशकश करती है. कंपनी के मुंबई और नवी मुंबई में कार्यालय हैं.

गोसावी को एक निजी जासूस के रूप में भी जाना जाता है. 2018 में गोसावी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मलेशिया के एक होटल में नौकरी के अवसर होने के बारे में पोस्ट किया था. चिन्मय देशमुख ने उस पोस्ट का जवाब दिया था. गोसावी ने उससे 3 लाख रुपये लिए और उसे मलेशिया भेज दिया. हालांकि, वह भारत लौट आया क्योंकि उसे वहां नौकरी की पेशकश नहीं की गई थी.

चिन्मय को मलेशिया भेजने के मामले में गोसावी के खिलाफ फरसखाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. धोखाधड़ी के इस मामले में फरसखाना (Faraskhana) पुलिस किरण गोसावी की तलाश कर रही थी. शिकायतकर्ता चिन्मय देशमुख के मुताबिक, गोसावी ने पालघर, मुंबई और आंध्र प्रदेश के कई लोगों को ठगा है. उन्होंने दिल्ली के युवाओं को भी धोखा दिया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...