Trending Nowदेश दुनिया

MUMBAI AHMEDABAD BULLET TRAIN : शिंदे सरकार ने दी बुलेट ट्रेन के लिए सभी तरह की मंजूरी, सत्ता परिवर्तन के बाद प्रोजेक्ट में तेजी की उम्मीद

Shinde government has given all kinds of approval for bullet train, hope for speedy project after change of power

मुंबई। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को और रफ्तार मिलने वाली है. महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने आज मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए सभी तरह की मंजूरी दे दी. कैबिनेट की बैठक के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी जानकारी दी.

बता दें कि बुलेट ट्रेन अगले साल यानि 2023 में चलनी थी लेकिन महाराष्ट्र में जमीन अधिग्रहण की धीमी रफ्तार के कारण देरी हो रही है. यही नहीं कोविड के दौरान भी इस प्रोजेक्ट में देरी हुई है. अभी तक महाराष्ट्र में महज 20 फीसदी जमीन अधिग्रहण ही हो सका है. पिछले दिनों सूत्रों ने बताया था कि महाराष्ट्र की सरकार बुलेट ट्रेन के लिए जमीन अधिग्रहण करवाने में रुचि नहीं दिखा रही.

सत्ता परिवर्तन के बाद प्रोजेक्ट में तेजी की उम्मीद –

अब महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार जा चुकी है. सत्ता परिवर्तन के बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थी कि अब बुलेट ट्रेन को रफ्तार मिलेगी. अहमदाबाद से मुंबई तक 508 किलोमीटर का बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट प्रस्तावित है.

बुलेट ट्रेन लाइन में कुल 12 स्टेशन होंगे. इनमें 8 स्टेशन गुजरात में होंगे और 4 स्टेशन महाराष्ट्र में होंगे. साबरमती से वापी तक कुल 352 किलोमीटर की बुलेट ट्रेन गुजरात में होगी. इस सेक्शन के 61 किलोमीटर में बुलेट ट्रेन के पिलर लग चुके हैं और 170 किलोमीटर पर काम चल रहा है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: