Multibagger Stock : इस कंपनी के स्टॉक ने सालभर में 1 लाख रुपये को बनाया 7 लाख, आपने खरीदा क्या?

Date:

पिछले कुछ महीने से घरेलू शेयर बाजार (Share Market) गिरावट की गिरफ्त में है। हालांकि कई ऐसे स्टॉक हैं, जो बाजार के ट्रेंड को मात दे रहे हैं। खासकर लॉन्ग रन( long run) में देखें तो कई ऐसे क्वालिटी( quality) स्टॉक हैं, जिन्होंने अपने इन्वेस्टर्स को तगड़ी कमाई कराई है।सोना-चांदी के गहनों का कारोबार करने वाली कंपनी Darshan Orna Ltd का स्टॉक भी इन्हीं में से एक है। पिछले एक साल के दौरान इस स्टॉक ने करीब 600 फीसदी की छलांग लगाई

स्टॉक स्प्लिट करने से होता है ये असर

 

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Darshan Orna की स्थापना 2011 में हुई थी. इसके बाद कंपनी 2015 में शेयर मार्केट( share market) में लिस्ट हुई थी। यह SME सेगमेंट की कंपनी है, जो सोना-चांदी के गहनों का थोक कारोबार करती है।स्टॉक स्प्लिट( stock) करने से कंपनी के एमकैप पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन स्टॉक यूनिट ( stock unit) भाव कम हो जाते हैं।ऐसा करने से कंपनी को अपना स्टॉक ज्यादा लिक्विड (liquid) में मदद मिलती है।

स्टॉक स्प्लिट( stock) करने को लेकर बोर्ड 6 अप्रैल को बैठक

कंपनी ने कल बीएसई को इसकी सूचना दी थी।कंपनी( company) ने कहा था कि स्टॉक स्प्लिट करने को लेकर बोर्ड 6 अप्रैल को एक बैठक करने वाला है। इसकी सूचना सार्वजनिक होने के बाद कल इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली थी और इस पर लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग गया था। हालांकि आज इस शेयर ने एक दिन पहले की गिरावट की भरपाई कर ली। आज के कारोबार में इस स्टॉक पर अपर सर्किट (Upper Circuit) लग चुका है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related