Trending Nowदेश दुनिया

Multibagger Stock: रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा इस कंपनी का शेयर, आपने खरीदा क्या?

Financial data analysis graph showing stock market trends on a trading board. Horizontal composition with copy space and selective focus.

टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेस महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) का शेयर हर रोज नई ऊंचाई को छू रहा है. बीते 11 कारोबारी दिनों में इस शेयर( share) पर बार-बार अपर सर्किट( circuit) लगा है।इस शेयर के निवेशकों को इससे काफी फायदा भी हुआ है।

अगर टीटीएमएल के शेयर की पिछले 5 दिन की चाल (TTML Share 5 Days) देखें तो इसमें हर कारोबार सत्र में अपर सर्किट लगा है। 16 मार्च को कंपनी का शेयर 125.25 रुपये पर था।इसके बाद 17 मार्च को 131.50 रुपये, 21 मार्च को 138.05 रुपये, 22 मार्च को 144.95 रुपये और 23 मार्च को 152.15 रुपये पर पहुंच कर बंद हुआ।

 

स्टॉक के प्राइस में 58 रुपये की बढ़त ( increase)

टीटीएमएल (TTML) का शेयर इस महीने की शुरुआत में 8 मार्च को काफी गिर गया था। इसका भाव बीएसई पर (TTML Share Price on BSE) तब 93.55 रुपये पर आ गया था। लेकिन उसके बाद से इस शेयर( share) ने जो उड़ान भरना शुरू की है, वो अब रुक ही नहीं रही है. 8 मार्च से 23 मार्च के बीच इस स्टॉक( stock) के प्राइस में 58 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है।

G R M Overseas Stock

कंपनी के शेयर ने पहली बार इतना बढ़िया रिटर्न( return) दिया है. कंपनी के शेयर का ट्रैक रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।कंपनी के शेयर का मूल्य (G R M Overseas Stock Price) 23 मार्च, 2012 को 1.85 रुपये पर था। अब कंपनी के शेयर का भाव 571.95 रुपये तक पहुंच गया है.।इस तरह देखा जाए तो कंपनी के स्टॉक ने 10 साल में अपने निवेशकों को लगभग 30,816 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।

Share This: