Trending Nowशहर एवं राज्य

MUKHTAR ANSARI DEATH : मुख्तार की मौत पर सवाल ! शव का पंचनामा पूरा, थोड़ी देर में डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम

MUKHTAR ANSARI DEATH: Questions on Mukhtar’s death! Panchnama of dead body completed, panel of doctors will do post mortem in some time

बांदा। यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को कार्डियक अरेस्ट से गुरुवार शाम को मौत के बाद हड़कंप मच गया है. पूरे यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है औ तमाम जगहों पर पुलिस की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. इस बीच देर रात करीब 2:30 बजे मुख्तार अंसारी का परिवार अस्पताल पहुंचा, जहां रात में ही परिवार के सामने पोस्टमार्टम किया जाएगा.

खबर के मुताबिक मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने पर उनके परिवार को सूचना दी गई थी, जिसके बाद मुख्तार का परिवार तत्काल ग़ाज़ीपुर से रवाना हो गया था. आधी रात को परिवार के लोग बांदा मेडिकल अस्पताल पहुंच गए हैं, इनमें उनका बेटा उमर अंसारी भी शामिल है. जिसके बाद परिवार के सामने ही वीडियोग्राफी करवाते हुए मुख्तार का पोस्ट मार्टम कराया जाएगा.

परिवार के सामने होगा पोस्टमार्टम –

जानकारी के मुताबिक मुख़्तार अंसारी का पोस्टमार्टम आज दोपहर किया जाएगा. पोस्टमार्टम के लिए पांच डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है जो मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम करेंगे. इस टीम में एक कार्डियोलॉजी, एक सर्जन और एक फिजिशियन भी शामिल होंगे.

पोस्ट मार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर में उसके पैतृक स्थान मोहम्मदाबाद ले जाया जाएगा. जहां उसे कालीबाग क़ब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. मुख़्तार के शव को ले जाने का रूट प्लान तैयार हो गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव को बांदा से गाजीपुर तक ले जाया जाएगा. इस काफिले में 26 गाड़ियां शामिल होंगी.

मुख्तार अंसारी के मौत के बाद उनके बेटे उमर अंसारी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा, ‘आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के जरिए इस बारे में पता चला. लेकिन अब पूरा देश सब जानता है. दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई. 19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया था. हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है.’

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: