Trending Nowशहर एवं राज्य

MS DHONI : एमएस धोनी के साथ हुई 15 करोड़ की धोखाधड़ी, केस दर्ज

MS DHONI: Fraud of Rs 15 crore happened with MS Dhoni, case registered

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ क्रिमिनल केस किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने ये केस रांची कोर्ट में मिहिर दिवाकर और सौम्य विश्वास की स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी आर्का पर किया है. दिवाकर ने धोनी के साथ मिलकर 2017 में एक करार किया था जिसके तहत वह वैश्विक स्तर पर क्रिकेट एकेडमी स्थापित करने वाले थे. लेकिन दिवाकर ऐसा नहीं कर सके. इस करार के तहते आर्का को फ्रेंचाइजी फीस देनी थी और साथ ही करार के मुताबिक मुनाफे को भी शेयर करना था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका इसी कारण धोनी ने ये केस किया है.

काफी कोशिशों के बाद भी करार की शर्तों को पूरा नहीं किया गया. इसके बाद धोनी ने 15 अगस्त 2021 को आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट से अथॉरेटी लैटर ले लिया और उन्हें कई लीगल नोटिस भिजवाए. विधी एसोसिएट्स की तरफ से एमएस धोनी की प्रतिनिधित्व कर रहे दयानंद सिंह ने कहा है कि आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के कारण धोनी को 15 करोड़ का नुकसान हुआ है.

धोनी के दोस्त ने भी की शिकायत –

वहीं धोनी के दोस्त सिमांत लोहानी ने भी दिवाकर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है और कहा है कि आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के खिलाफ कानूनी कदम उठाने के बाद मिहिर दिवाकर ने उन्हें धमकी और गलियां दी हैं. धोनी नए साल का जश्न मनाने के लिए दुबई गए थे और हाल ही में वह दुबई से लौटे हैं. लौटने के बाद उन्होंने ये कदम उठाया है.

आईपीएल पर नजरें –

धोनी अब नए साल का जश्न मनाने के बाद भारत लौट आए हैं. दुबई में उनके साथ ऋषभ पंत भी थे. धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से लिया था लेकिन वह आईपीएल खेलते हैं. आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं और पांच बार अपनी कप्तानी में टीम को खिताब दिला चुके हैं. हर साल धोनी के बारे में कहा जाता है कि ये उनका आखिरी आईपीएल होगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है. पिछले साल भी इस तरह की बातें उठी थीं लेकिन धोनी आईपीएल-2024 में फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.

 

 

 

 

Share This: