Trending Nowशहर एवं राज्य

आज आयेंगे सांसद विजय बघेल नवागढ़ स्वागत में भव्य बाइक रैली का आयोजन

संजय महिलांग संवाददाता

नवागढ़। विधानसभा में आज  दिनाँक 19 तारीख को सांसद विजय बघेल का आगमन होगा जिसमें नवागढ़ विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया है जो भाजपा कार्यालय नवागढ़ कोदुराम कॉलेज के सामने से समय 12 बजे शुरू होगा जो ग्राम पड़कीडीह होते हुए सांसद विजय बघेल के साथ नवागढ़ आएगा जिसके बाद नवागढ़ शुभ मंगल भवन में मंचीय कार्यक्रम रखा गया है जिसमे वरिष्ठजन,व युवाओं में काफी उत्साह है सभी तैयारियों में जोरो शोरो से जुटे है

Share This: