उत्तर प्रदेश: मैनपुरी जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर बाद सुल्तानपुर के पूर्व विधायक के काफिले में शामिल कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया गया है। काफिल में शामिल एक अन्य कार भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जिले की लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष पांडेय शनिवार को मुज्जफरनगर सपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे। शनिवार शाम करीब चार बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करहल थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 96 के पास उनके काफिले में शामिल कार डिवाइडर से टकरा गई।
अर्से आलम नाम के युवक की मौत
हादसे में कार सवार अर्से आलम निवासी अमा चौराहा सुल्तानपुर की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर सहित दो लोग घायल हो गए। पूर्व विधायक ने अपने सहयोगियों के साथ घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई पहुंचाया। इस बीच जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को एक्सप्रेस वे से हटवाया। एएसपी मधुवन कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक पूरी तरह सुरक्षित हैं। उनके काफिले में शामिल दूसरी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
दूसरी कार में सवार थे पूर्व विधायक
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक संतोष पांडेय अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ आगे चल रही दूसरी कार में सवार थे। हादसे के बाद उन्होंने तत्काल अपनी कार से घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाने की व्यवस्था की।