chhattisagrhTrending Now

सांसद पांडेय ने चचेड़ी के शिव मंदिर में जलाभिषेक किया

रायपुर नगर प्रतिनिधि। ग्राम पंचायत चचेड़ी मे पूर्वजों के द्वारा लगभग सौ वर्ष पूर्व स्थापित शिव मंदिर का जीर्णोद्धार पिछले वर्ष ही ग्रामीणों ने जनसहयोग से किया है। प्रसिद्ब मनोकामना शिव मंदिर में इस बार सांसद संतोष पांडेय ने महाशिवरात्रि के दिन जलाभिषेक किया।र्शि व मंदिर के जीर्णोद्धार का दूसरा वर्ष था जब मंदिर मे भगवान शिव जी के महाशिवरात्रि के पावनपर्व पर्व 26 फरवरी को भगवान की पूजा व अभिषेक मे सांसद संतोष पांडेय भी अपनी व्यस्ततम कार्यक्रम के बाद भी समय निकाल कर अभिषेक मे सम्मिलित हुए। नवनिर्वाचित निर्विरोध सरपंच पल्लवी राघवेन्द्र तिवारी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया । प्रवचनकार पंडित मधुवन तिवारी के अनुरोध पर संतोष पाण्डेय ने बहुत सुन्दर गीता पाठ किया। जिससे पूरा गांव भाव विभोर हो गया । सहज और सरल सांसद को अपने बीच पाकर ग्रामीण बेहद खुश थे।

ग्रामीणों की समस्याओं को सांसद ने गंभीरता से लिया तथा काली माता के मंदिर मे ज्योति के लिए बड़ा हाल बनवाने की घोषणा की। मंचस्थ कौशल शर्मा,विशाल तिवारी, डाँ.रमाकांत, व्यास तिवारी ने तालियों से स्वागत किया। चचेड़ी के गणमान्य लोग भगवान तिवारी, नीलकंठ, अशोक , शैलेन्द्र,राजेन्द्र,नवल,विजय किशोर, प्रदीप,लिटिल तिवारी, देवानंद सोनी, ढलगू चन्द्राकर ,राधेलाल,हरि बीपत चन्द्रवंशी, होरी,गया, राजेन्द्र देवांगन,जगदेव, कृपा राम ,सर्वण ने भी स्वागत किया। अभिषेक कराने आये अचार्य कमलेश मिश्र व भरत शर्मा ने सांसद का चंदन लगाते हुए उज्जवल राजनीतिक भविष्य व दीर्घायु जीवन की मनोकामना की।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: