chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

IPS TRANSFER BREAKING : तीन आईपीएस समेत 6 पुलिस अफसरों का स्थानांतरण …

IPS TRANSFER BREAKING : 6 police officers including 3 IPS officers transferred…

भोपाल। मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में तबादलों का दौर लगातार जारी है। राज्य सरकार ने सोमवार को तीन आईपीएस और तीन राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों का तबादला करते हुए नई पदस्थापना की अधिसूचना जारी की है।

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दो आईपीएस अधिकारियों को एसडीओपी से प्रमोट कर एडिशनल एसपी बनाया गया है, जबकि अन्य अधिकारियों को विभिन्न जिलों में नई जिम्मेदारी दी गई है।

पदोन्नति और नई नियुक्तियां

आईपीएस अनु बेनिवाल (IPS Anu Beniwal) को ग्वालियर का एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले मनावर, धार में एसडीओपी के पद पर कार्यरत थीं।

आईपीएस सर्वप्रिय सिन्हा (IPS Sarvapriya Sinha) को सिंगरौली एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। वे पहले बैरसिया, भोपाल में तैनात थे।

आईपीएस आदित्य पटले (IPS Aditya Patel) को इंदौर से स्थानांतरित कर छतरपुर का एडिशनल एसपी बनाया गया है। वे पहले इंदौर में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) के रूप में कार्यरत थे।

इसके अलावा, बालाघाट जोन से रश्मि धुर्वे को आईजी कार्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) पद पर पदस्थ किया गया है।

लगातार जारी हैं तबादले

राज्य में पिछले कुछ हफ्तों से अधिकारियों के तबादलों की श्रृंखला जारी है। सरकार प्रशासनिक सुचारुता और पुलिसिंग में संतुलन लाने के उद्देश्य से लगातार फेरबदल कर रही है। गृह विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में कुछ और जिलों में भी नई पदस्थापनाएं संभव हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: