chhattisagrhTrending Now

MP बृजमोहन अग्रवाल ने ओम बिड़ला से मुलकात कर दी बधाई

रायपुर/दिल्ली। MP बृजमोहन अग्रवाल ने ओम बिड़ला को बधाई दी। बता दें कि लोकसभा Lok Sabha के नए स्पीकर का चुनाव हो गया है। एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला Om Birla लोकसभा के नए स्पीकर चुने गए हैं। पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिरला को आसन तक ले गए और उन्हें पदभार ग्रहण कराया। पीएम मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई सांसदों और नेताओं ने ओम बिरला को बधाई दी।

Share This: