Trending Nowशहर एवं राज्य

MOTHER DAIRY MILK PRICE INCREASED : मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए, नई दरें कल से होंगी लागू

MOTHER DAIRY MILK PRICE INCREASED : Mother Dairy increased the price of milk by Rs 2 per liter, new rates will be applicable from tomorrow

नई दिल्ली। MOTHER DAIRY MILK PRICE INCREASED आम उपभोक्ताओं को महंगाई का एक और झटका लगा है। मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। नई दरें 30 अप्रैल से यानी मंगलवार से लागू हो जाएंगी। कंपनी ने यह फैसला उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के चलते लिया है।

MOTHER DAIRY MILK PRICE INCREASED मदर डेयरी ने एक बयान जारी कर बताया कि फीड और ऑपरेशनल लागत में लगातार वृद्धि के कारण उन्हें यह मूल्यवृद्धि करनी पड़ रही है। यह कीमतें दिल्ली-एनसीआर सहित उन सभी क्षेत्रों में लागू होंगी, जहां मदर डेयरी अपना तरल दूध बेचती है।

नई कीमतें इस प्रकार होंगी –

फुल क्रीम दूध: ₹66 प्रति लीटर (पहले ₹64)

टोन्ड दूध: ₹54 प्रति लीटर (पहले ₹52)

डबल टोन्ड दूध: ₹48 प्रति लीटर (पहले ₹46)

MOTHER DAIRY MILK PRICE INCREASED कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह बढ़ोतरी डेयरी किसानों को बेहतर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए भी की गई है, ताकि दूध उत्पादन सतत बना रहे।

MOTHER DAIRY MILK PRICE INCREASED बता दें कि मदर डेयरी भारत की एक प्रमुख डेयरी ब्रांड है, जो हर दिन लाखों लीटर दूध की आपूर्ति करती है। इससे पहले जुलाई 2023 में भी कंपनी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: