Trending Nowशहर एवं राज्य

आयुष स्वास्थ्य मेला का 800 से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया

कोरिया  आयुष विभाग छत्तीसगढ शासन एवं संचालनालय आयुष रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. एएन सिंह निर्देशन में ग्राम पोड़ी बचरा में निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में आयुर्वेद विभाग के आयुर्वेद यूनानी एवं होम्योपैथिक के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपचार प्रदान किया गया। शिविर में विशेष रूप से अग्नि कर्म एवं रूपिंग थेरेपी द्वारा चिकित्सा की गई। शिविर में आयुर्वेद विद्या से 548 रोगी, यूनानी विद्या से 121 रोगी तथा होम्योपैथिक विद्या 181 रोगी एवं अग्नि कर्म तथा कंपिंग थैरिपी द्वारा 52 रोगियों का उपचार किया गया। इस प्रकार 850 रोगियों की चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।

शिविर को सफल बनाने में शिविर प्रभारी डॉ. राजेश एम.यादव, डॉ. ज्ञानेंद्र कुशवाहा, डॉ. एल्बिना ग्रेस टोप्पो, डॉ. जवाहर यादव, डॉ. गीतेश पटेल, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. नाजिया अंसारी, डॉ. अपनिंद्र त्रिगुणापन, डॉ. तपन चंद्र वशी एवं फार्मासिस्ट राजेश विश्वकर्मा, मथुरा प्रसाद बैगा, प्रशांत कुमार, डागेश्वर साहू, महेंद्र बड़ाइक तथा औषधालय सेवक पीतांबर सिंह नेताम,  हेमंत कुमार याहौत, कुलवंत बेक, पूर्ण चंद्र नाहक एवं  विनय त्रिपाठी जी का योगदान रहा।शिविर में जिला आयुर्वेद अधिकारी कोरिया डॉ. एएन सिंह के द्वारा स्वास्थ रहने के आयुर्वेद अनुसार आहार विहार एवं कोविड-19 से बचने के लिए आवश्यक उपाय बताए।शिविर को सफल बनाने हेतु स्थानीय नागरिक एवं जनपद सदस्य राहुल जायसवाल, श्याम पैकरा,  नरेन्द्र जायसवाल एवं डॉ. सुभम जायसवाल का योगदान रहा।

 

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: