Trending Nowशहर एवं राज्य

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए 1500 से ज्यादा पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती…

रायपुर। रायपुर में आयोजित होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही है। मैच के दौरान सुरक्षा के लिए होटल से लेकर स्टेडियम तक 1500 से ज्यादा जवानों और अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आखिरी दो नॉकआउट मैच परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। 27 सितंबर को श्रीलंका-बांग्लादेश और इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा। 27 और 28 सितंबर को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। 1 अक्टूबर को फाइनल होगा।

अधिकारी 23 सितंबर से रायपुर पहुंच जाएंगे। सरगुजा आईजी अजय यादव को मैच के दौरान सुरक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके साथ चार डीआईजी रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दूसरे शहरों से एडिशनल एसपी, डीएसपी, टीआई समेत एक हजार जवानों को बुलाया गया है। स्टेडियम की तीन लेयर में सुरक्षा रहेगी। मैदान के भीतर सादी वर्दी में जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 23 सितंबर से पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

25 सितंबर से खिलाड़ियों का रायपुर आना शुरू हो जाएगा। 26 सितंबर तक श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रायपुर आ जाएंगे। उन्हें नवा रायपुर स्थित मेफेयर होटल में ठहराया जाएगा। 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक खिलाड़ियों के लिए होटल बुक रहेगा। होटल के भीतर भी सादी वर्दी में पुलिस वाले तैनात रहेंगे।

खिलाड़ियों के आने-जाने के लिए लग्जरी बस बुलाई गई है। बस के भीतर भी कड़ी सुरक्षा रहेगी। हर बस में डीएसपी या एएसपी रैंक के अधिकारी रहेंगे। होटल से लेकर स्टेडियम तक सड़क पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। कई रास्ते ब्लॉक किए जाएंगे। परसदा स्टेडियम में पहले भी मैच में ड्यूटी कर चुके अनुभवी अधिकारियों को बुलाया गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: