Moneylender Virendra Tomar Arrested: रायपुर। ब्याज पर पैसा देकर परेशान करने, मारपीट और वसूली के मामलों में पुलिस को वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी तोमर की तलाश थी, जिसे आखिर रायपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश से पकड़ लिया है। पकड़े जाने के बाद उसकी पहली फोटो सामने आई है, जिसमें वो पुलिस हिरासत में बनियान और लोअर पहने दिख रहा है। पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
पिछले जून में तोमर ब्रदर्स के खिलाफ एक महीने के अंदर मारपीट, ब्लैकमेलिंग, वसूली और ब्याजखोरी के टोटल 7 केस दर्ज हुए थे। इनमें से एक मामला तेलीबांधा थाने में और 6 पुरानी बस्ती थाने में दर्ज हैं। पुलिस लगातार उन्हें ढूंढ रही थी, लेकिन वो हाथ नहीं आ रहे थे।

केस दर्ज होने के बाद दोनों भाई उत्तर प्रदेश भाग गए थे। वहां से वो दिल्ली गए, फिर राजस्थान और आखिर में मध्य प्रदेश पहुंचे। मध्य प्रदेश में तोमर ने कुछ नेताओं से मिलकर मदद भी मांगी। बाद में वो ग्वालियर में किराए के घर में छिपकर रहने लगा था।
रायपुर पुलिस की टीम ने उसके ठिकाने का पता लगाकर उसे धर दबोचा, और अब आगे की कानूनी कार्रवाई कीजा रही है।
