Trending Nowशहर एवं राज्य

दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की मीटिंग में शामिल हुए मोहन मरकाम

रायपुर: कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्षों, महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक (Congress meeting in Delhi ) बुलाई है. बैठक सुबह 10:30 बजे दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठक की अध्यक्षता करेंगी.

बैठक में कांग्रेस की सदस्यता अभियान (Congress membership ), देश भर में चलाए जाने वाले जन जागरण अभियान और ट्रेनिंग प्रोग्राम पर चर्चा होगी. इसके साथ ही 5 प्रदेशों में होने वाली आगमी विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा होनी है. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम (PCC President Mohan Markam), प्रभारी महामंत्री रवि घोष, चन्द्रशेखर शुक्ला भी मीटिंग में शामिल हो रहे हैं.

कांग्रेस 1 नवंबर से सदस्यता अभियान शुरू करने के लिए तैयार है. पार्टी ने, जो प्राथमिक सदस्यता लेने के इच्छुक हैं, उन लोगों से किसी भी सार्वजनिक मंच पर पार्टी की आलोचना नहीं करने के लिए कहा है. इसके अलावा, सदस्यता फॉर्म में शराब और नशीले पदार्थों से व्यक्ति के परहेज की घोषणा है और उसके पास सीलिंग कानूनों से अधिक की कोई संपत्ति नहीं होनी चाहिए. साथ ही वह पार्टी द्वारा निर्धारित मैनुअल लेबर सहित कार्य करेगा.

फॉर्म में लिखा गया, ‘मैं प्रमाणित खादी पहनने वाला हूं; मैं मादक पेय और नशीले पदार्थों से परहेज करता हूं; मैं किसी भी आकार या रूप में सामाजिक भेदभाव में विश्वास नहीं करता और इसे हटाने के लिए काम करने का वचन देता हूं; मैं एक एकीकृत समाज में विश्वास करता हूं. धर्म या जाति; मैं शारीरिक श्रम सहित न्यूनतम कार्य करने का वचन देता हूं जैसा कि कार्य समिति द्वारा निर्धारित किया जा सकता है; मेरे पास सीलिंग कानूनों से अधिक की कोई संपत्ति नहीं है’.

कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय में आज इस सदस्यता अभियान पर चर्चा के लिए अपने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रमुखों, महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक (Congress meeting in Delhi ) भी बुलाई है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: