MODI TWEET : तीसरे कार्यकाल में रिसर्च और इनोवेशन को और बढ़ावा देने पर काम करेंगे : मोदी
MODI TWEET: Will work to further promote research and innovation in the third term: Mod
नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल की बैठक आज सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगी. इस बैठक में सांसदों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बनाने की कोशिश होगी. सूत्रों के मुताबिक, आज ही NDA की सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.
सूत्रों के अनुसार 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे. बता दें कि NDA को इस बार 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है. लगातार तीसरी बार एनडीए ने बहुमत हासिल किया है. आज बैठक में संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद TDP अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ संसद में एनडीए की बैठक के लिए पहुंचे और उनका स्वागत लेखिका-परोपकारी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने किया
पीएम ने एक्स पर लिखा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत के शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में परिलक्षित होते हैं और उनकी सरकार तीसरे कार्यकाल में अनुसंधान और नवाचार को और बढ़ावा देने पर काम करेगी.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘पिछले दशक में, हमने शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तनों पर ध्यान केंद्रित किया है. यह क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में परिलक्षित होता है. छात्रों, शिक्षकों और संस्थानों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई. इस कार्यकाल में, हम अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं.’