विधायक विकास उपाध्याय हुए चोटिल,कहा शाह के इशारे पर काम कर रही है दिल्ली पुलिस

रायपुर। राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्यवाही को लेकर पिछले दो दिन से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता दिल्ली में विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं। रायपुर विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय अपने तेज तर्रार शैली में प्रदर्शन करने के लिए पहचाने जाते हैं,दिल्ली में भी वे गलत कार्रवाई को लेकर पुलिस से भिड़ गए पुलिस जवानों के प्रहार से उन्हे शारीरिक चोट पहुंची है,विकास ने कहा कि दिल्ली की पुलिस पूरी तर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर काम कर रही है लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता गलत बातों का विरोध करने से कभी पीछे नहीं हटेंगे।