भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर से भाजपा के विधायक विद्यारतन भसीन पंच तत्व में विलीन हो गए। उनकी बेटियों ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। अंतिम संस्कार के दौरान मुक्तिधाम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर श्रद्धाजंलि देने पहुंचे। इससे पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता उनके वैशालीनगर निवास पहुंचे। इसमें पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल समेत तमाम नेता मौजूद रहे।